भव्य मेला और वैदिक अनुष्ठानों की रहेगी धूम, नगरवासी उत्साहित

कर्पूरी नगर और रामनगर में काली पूजा की तैयारियां जोरों पर

By SANJEET KUMAR | October 13, 2025 11:29 PM

गोड्डा नगर परिषद क्षेत्र के कर्पूरी नगर वार्ड संख्या 21 और रामनगर में मां काली पूजा की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हो गयी हैं. दोनों क्षेत्रों में पूजा समितियों के नेतृत्व में पंडाल निर्माण, मंदिर की रंगाई-पुताई एवं साफ-सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है. वर्ष 2022 से जननायक युवा संघ के नेतृत्व में कर्पूरी नगर में मां काली पूजा का आयोजन हो रहा है. इस वर्ष 20 से 22 अक्टूबर तक पूजा-अर्चना की जाएगी. पूजा स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ एक भव्य मेले का भी आयोजन किया जाएगा. अनुष्ठान का संचालन पुरोहित रविकांत झा एवं यजमान मोहित कुमार ठाकुर (मनोज ठाकुर) द्वारा किया जाएगा. पूजा समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश ठाकुर सहित उपाध्यक्ष विकास कुमार, सचिव मुकेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार (गुड्डू) और अन्य सदस्य दिलीप ठाकुर, कन्हैया, राजा, ललन, प्रतीक, मनोज, केदार, गोविन्द, विजय और दीपक पूरी निष्ठा से तैयारी में जुटे हैं.

रामनगर में अंग्रेजी काल से हो रही है मां काली की पूजा

रामनगर में गोड्डा-भागलपुर मुख्य मार्ग के किनारे स्थित काली पूजा स्थल पर अंग्रेजों के जमाने से पूजा होती आ रही है. वर्ष 2000 से यहां प्रतिमा स्थापना कर भव्य मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन आरंभ हुआ. पूजा समिति के अध्यक्ष निरंजन कुमार यादव ने बताया कि मां काली की पूजा वैदिक परंपरा से की जाती है. भगत जयकांत यादव और नकुल प्रसाद यादव पूजा अनुष्ठान में प्रमुख भूमिका निभाते हैं. 20 अक्टूबर की रात प्रतिमा स्थापना, 21 को सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेला तथा 22 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन होगा. सभी आयोजन जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप होंगे. आयोजन को सफल बनाने में सचिव नितेश रोशन, कोषाध्यक्ष कुंदन यादव, रोशन, नीरज, लक्की, सौरभ, अजीत, पंचानंद, विनीत कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता सक्रिय हैं. नगरवासी मां काली के स्वागत एवं पूजा उत्सव को लेकर उत्साहित हैं और आयोजन को सफल बनाने में तन-मन से जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है