प्रज्ञापीठ मोहनपुर खदहरामाल में गायत्री परिवार की बैठक संपन्न
ज्योति कलश यात्रा और विराट कन्या कौशल शिविर की तैयारियों पर हुई विस्तार से चर्चा
प्रज्ञापीठ मोहनपुर खदहरामाल में बुधवार को गायत्री परिवार की अनुमंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक भवेंद्र कुमार ने की. इस दौरान 1 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित होने वाली ज्योति कलश यात्रा की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी. उन्होंने बताया कि यात्रा की शुरुआत 1 से 3 सितंबर तक मेहरमा, 4 से 6 सितंबर तक ठाकुरगंगटी, 7 से 9 सितंबर तक बोआरीजोर, 10 से 12 सितंबर तक महागामा और 13 सितंबर को नगर क्षेत्र में होगी. यात्रा के माध्यम से समाज में आध्यात्मिक चेतना व संस्कार निर्माण का संदेश फैलाया जाएगा. बैठक में 22 से 25 नवंबर तक गोड्डा महिला कॉलेज में आयोजित होने वाले चार दिवसीय विराट कन्या कौशल शिविर की तैयारियों पर भी चर्चा हुई. इसमें गोड्डा के साथ-साथ दुमका, देवघर, जामताड़ा, जमुई, भागलपुर व बांका जिले की युवतियां भाग लेंगी. शिविर का उद्देश्य कन्याओं को व्यक्तित्व विकास, आत्मनिर्भरता, सामाजिक जागरूकता एवं नेतृत्व क्षमता से सशक्त बनाना है. इस अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज, हरिद्वार के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या भी शामिल होंगे. साथ ही 5 सितंबर को जन्म शताब्दी वर्ष की तैयारियों को लेकर गोड्डा एवं महागामा में अलग-अलग बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्यों की उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
