गांधीवादी विचारधारा के नेता थे प्रशांत, उनके सपनों को करें साकार

पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक प्रशांत मंडल की मनी 62वीं जयंती, बोले पूर्व सांसद

By SANJEET KUMAR | October 11, 2025 11:36 PM

पोड़ैयाहाट. पोड़ैयाहाट के दिवंगत पूर्व विधायक प्रशांत मंडल की 62वीं जयंती उनके पैतृक गांव बक्सरा में मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत उनके समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर की गयी. इसके बाद जनार्दन भाई शिक्षण संस्थान के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. शुभारंभ पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, गोड्डा के पूर्व विधायक अमित मंडल, अधिवक्ता सर्वजीत झा, समाजसेवी श्यामानंद वत्स, प्रो मनोज कुमार, महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने कहा कि प्रशांत कुमार एक गांधीवादी विचारधारा के नेता थे. उनकी सादगी को लोग हमेशा याद करेंगे. उन्होंने विधायक रहते हुए कभी घमंड नहीं किया, गरीबों की सेवा वे हमेशा करते थे. वहीं पूर्व विधायक अमित मंडल ने कहा कि प्रशांत मंडल मेरे घर परिवार के सदस्य थे. हमेशा उनका मार्गदर्शन मुझे मिलता रहता था. विधानसभा प्रभारी सुनील ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि प्रशांत मंडल हमेशा एक बड़े भाई के रूप में मेरे लिए आदर्श थे. इधर, ममता कुमारी ने कहा कि मैं उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का कार्य करूंगी. उन्होंने कहा कि उनके याद में गांव में सभी स्वतंत्रता सेनानियों के लिए बड़ा कमरा का निर्माण कराया जायेगा. वहीं पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने कहा कि प्रशांत जैसा नेता मिलना मुश्किल है. वे मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति थे. हमेशा शिक्षा की बात मिलने पर करते थे. वो चाहते थे कि भारत शिक्षा जगत में एक नंबर हों. मौके पर हेल्थ शिविर डॉ नेहा कुमारी द्वारा लगाया गया था, जहां पर कई लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. मौके पर आशीष यादव, रमन कुमार, शुभम कुमार, शिवम कुमार, कमलकांत, अजय साह, उत्तम केवट, ओमप्रकाश मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है