सीमावर्ती क्षेत्र में जुए के अड्डे पर छापेमारी, चार जुआरी गिरफ्तार
छापेमारी में पुलिस ने नकदी व मोबाइल किया बरामद
गोड्डा जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में इन दिनों अवैध गतिविधियों जैसे जुआ, ब्राउन शुगर और शराब तस्करी का कारोबार जोर पकड़ रहा है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद गोड्डा के सीमावर्ती इलाके अपराधियों के लिए सुरक्षित अड्डा बनते जा रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार की रात बांका जिला के पंजवारा थाना क्षेत्र के वैदाचक गांव में जुए के अड्डे पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोड्डा के चार जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमरपुर पंचायत के फतेह टोला निवासी 39 वर्षीय प्रसाद साह, जमुआ गांव निवासी 40 वर्षीय हेमंत मिर्धा, गोड्डा शहर के 42 वर्षीय मो. जफर और 40 वर्षीय कोमुद रमानी के रूप में की गयी है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने ₹19,710 नकद, चार मोबाइल फोन तथा अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि यह छापेमारी मंनटुन भगत के मकान में की गयी, जहां करीब 20 लोग जुआ खेलते पकड़े गये. हालांकि, पुलिस की घेराबंदी के दौरान अधिकांश आरोपी फरार हो गये, लेकिन चार को मौके से दबोच लिया गया. मकान मालिक मंनटुन भगत अभी फरार है, जिसकी तलाश तेजी से जारी है. पंजवारा थाना प्रभारी कन्हैया कुमार ने पुष्टि किया है कि जुए के इस गिरोह में गोड्डा के लोग संलिप्त हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर अन्य सदस्यों की पहचान और गिरफ़्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
