कुसमहरा में ज्वेलरी दुकान से लाखों के जेवरात चोरी
छानबीन में जुटी हनवारा थाना की पुलिस
हनवारा थाना क्षेत्र के कुसमहरा गांव में बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के जेवरात चुरा लिये. चोरी की इस घटना से इलाके में ज्वेलरी दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया. पीड़ित दुकानदार परसा गांव निवासी सुभाष कुमार सोनी ने बताया कि वे पिछले चार वर्षों से कुसमहरा गांव में ज्वेलरी दुकान चला रहे हैं. रोज की तरह बुधवार को भी उन्होंने दुकान बंद कर घर चले गये. सुबह जब दुकान खोलने गये तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और अंदर रखा सारा कीमती सामान गायब है. उन्होंने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. हनवारा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सघन छानबीन शुरू कर दी. थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
