खनन क्षेत्र से 15.80 टन कोयला जब्त, तस्करों पर कड़ी निगरानी
अवैध कोयला तस्करी पर पुलिस और ईसीएल ने की संयुक्त कार्रवाई
राजमहल कोल परियोजना के अधीनस्थ हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र में पुलिस और इसीएल की संयुक्त कार्रवाई के दौरान अवैध कोयले की बड़ी खेप जब्त की गयी. बलिया और डुमरिया फुटबॉल मैदान के पास से 5 टन कोयला तथा परियोजना के जनकपुर-तालझारी खनन क्षेत्र से 10.80 टन कोयला जब्त किया गया, जिससे कुल 15.80 टन कोयला इसीएल की सुरक्षा टीम ने अपने कब्जे में लिया. इसीएल के सिक्योरिटी इंचार्ज इंद्रदेव टुडू और दिनेश ओझा ने बताया कि इस छापेमारी में ललमटिया पुलिस, सीआइएसएफ जवान एवं इसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी शामिल थे. जब्त कोयले को ट्रैक्टर के माध्यम से ईसीएल को सुपुर्द कर दिया गया. सिक्योरिटी इंचार्ज ने कहा कि कोयला तस्करी रोकने के लिए क्षेत्र में नियमित रूप से संयुक्त छापेमारी की जा रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में कोयले का अवैध कारोबार पनपने नहीं दिया जाएगा और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
