हादसा : टमाटर लदा पिकअप वैन पलटा, बच गयी चालक की जान

महागामा थाना क्षेत्र के दियाजोरी सिदो–कान्हू चौक के पास हादसा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2025 7:00 PM

प्रतिनिधि, महागामा महागामा थाना क्षेत्र के दियाजोरी सिदो–कान्हू चौक के पास टमाटर लदा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के दौरान वाहन में फंसे चालक को स्थानीय लोगों की तत्परता से बाहर निकाला गया. इस कारण चालक की जान बच गयी. वाहन के पलटने से लगभग एक क्विंटल टमाटर बर्बाद हो गया. इस दौरान आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही महागामा पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाने की प्रक्रिया शुरू की. मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है