बोआरीजोर में पुलिस ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली
अभिभावकों और युवाओं को सड़क नियमों का पालन करने की दी चेतावनी
राजाभिठा थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर, राजाभीठा और केरो बाजार चौक एवं हाट में पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु देव चौधरी एवं थाना प्रभारी योगेश कुमार यादव के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियम पालन के प्रति जागरूकता रैली आयोजित की गयी. पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न दें और शराब पीकर किसी भी हाल में वाहन न चलायें. इसके अलावा, मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनना और वाहन के कागजात साथ रखना अनिवार्य है, वहीं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना भी जरूरी है. उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन लगातार सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी का मुख्य कारण बन रहा है, जिससे कई लोग घायल हो रहे हैं और कुछ की मौत भी हो रही है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है. रैली में यह भी चेतावनी दी गयी कि नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
