महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक विकास की दिशा में लिया संकल्प

झारखंड स्थापना दिवस पर पलाश जेएसएलपीएस ने आयोजित किया भव्य कार्यक्रम

By SANJEET KUMAR | November 14, 2025 11:26 PM

झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर पलाश जेएसएलपीएस द्वारा ठाकुरगंगटी के अंतर्गत मानिकपुर, मोरडीहा, चांदा और बनियाडीह संकुल संगठनों के कुल 68 आजीविका महिला ग्राम संगठनों में एक विशेष कार्यक्रम एवं बैठक का भव्य आयोजन किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य की 25 वर्षों की उपलब्धियों का स्मरण करते हुए ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण, सामुदायिक विकास और समूह सुदृढ़ीकरण को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम में महिलाओं ने रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग, हस्तकला और विभिन्न कलाकृतियों के माध्यम से झारखंड की संस्कृति, विकास और सामुदायिक उपलब्धियों को प्रदर्शित किया. साथ ही, ग्राम संगठन के अंतर्गत सबसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों और सामुदायिक कैडरों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया. इससे महिलाओं में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ. कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों ने स्वास्थ्य, पोषण, जेंडर समानता, ऋण वापसी एवं आर्थिक अनुशासन की शपथ ली. इसके अलावा, शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के लिए संकल्प लिया और सामूहिक विकास में एकजुटता का आह्वान किया. रजत जयंती समारोह ने सभी ग्राम संगठनों में नई ऊर्जा और एकजुटता का संचार किया और महिलाओं के नेतृत्व क्षमता एवं सामुदायिक विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया. इस दौरान पलाश जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक सोनाराम टुडू, प्रेम प्रकाश, एफटीसी शमीम अख्तर, कल्याणी कुमारी, सीसी दिवाकर मंडल, शरत चंद्र झा, संजीव मुर्मू सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है