साइबर ठगी के आरोपी दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़े

दिग्घी गांव में स्कैनर से ऑनलाइन फ्रॉड का खुलासा, आरोपी पुलिस हिरासत में

By SANJEET KUMAR | December 21, 2025 11:23 PM

महागामा थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में स्कैनर के माध्यम से साइबर ठगी करने के आरोप में दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया. गिरफ्तार युवकों की पहचान भागलपुर जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के साहुपारा निवासी अंशु मोदी और आकाश कुमार साह के रूप में हुई है. मामला उस समय सामने आया जब दिग्घी के कुछ युवकों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत मिली. पीड़ित गोपाल कुमार और अनीश बैठा ने बताया कि ठगी की रकम स्कैनर के जरिए ली जा रही थी. जानकारी के अनुसार, अंशु मोदी का काम लोगों से स्कैनर के माध्यम से पैसे लेकर उसे आकाश कुमार साह तक पहुंचाना था. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि आकाश कुमार साह बड़े साइबर ठग गिरोह से जुड़ा हुआ है और ठगी की रकम का मुख्य संचालन वही करता था. ठगी की घटना के बाद ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को उनके घर पर पकड़ लिया, जहां कुछ देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. इसके बाद ग्रामीणों ने महागामा पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाना ले गयी. महागामा पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. सभी पहलुओं की जांच के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है