झामुमो कार्यकर्ता एसआईआर मेंं करें वोटर की सहायता : जिला अध्यक्ष

सुंदर डैम में झामुमो कार्यकर्ताओं का एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर

By SANJEET KUMAR | November 12, 2025 10:32 PM

बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत सुंदर डैम के आइबी पॉइंट पर झामुमो कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल ने बताया कि प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों और गांवों में बीएलओ के माध्यम से एसआईआर के तहत वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण किया जा रहा है. जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि पार्टी द्वारा उन्हें बीएलए के नाम से जिम्मेदारी दी गयी है. सभी बीएलए मतदाता सूची पुनरीक्षण में बीएलओ के साथ रहकर मतदाता की सहायता करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता से कागजात मांगे जाएं, तो बीएलए उन्हें उपलब्ध कराने में मदद करेंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुनरीक्षण कार्य सावधानीपूर्वक किया जाये और कोई भी सही मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से हटने नहीं पाये. इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष ताला बाबू हांसदा, इंद्रजीत पंडित, अली हुसैन अंसारी, जर्मन बास्की, दिलीप किस्कू, आलोक पंडित सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे. शिविर में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को सही और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है