पिरोजपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बीडीओ ने की जांच
स्टॉक में अनियमितता नहीं, संयोजिका को हटाने पर ग्रामीणों से ली गयी राय
मेहरमा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिरोजपुर में बीडीओ अभिनव कुमार द्वारा औचक जांच की गयी. जांच के दौरान उन्होंने शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजी, मध्याह्न भोजन व्यवस्था एवं स्टॉक पंजी का बारीकी से निरीक्षण किया. बीडीओ ने विशेष रूप से भंडार कक्ष में चावल के स्टॉक की गिनती कर स्टॉक पंजी से उसका मिलान किया. जांच में स्टॉक पंजी में अंकित मात्रा के अनुरूप चावल उपलब्ध पाया गया. इस दौरान बीडीओ ने विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं स्थानीय ग्रामीणों से मध्याह्न भोजन संयोजिका को हटाने के मुद्दे पर संवाद किया. बीडीओ अभिनव कुमार ने स्पष्ट किया कि यदि प्रबंधन समिति बहुमत से संयोजिका को हटाने का निर्णय लेती है, तो वैधानिक प्रक्रिया के तहत उसे हटाया जा सकता है. गौरतलब है कि ग्रामीणों द्वारा संयोजिका को हटाने की मांग को लेकर बीडीओ को एक लिखित आवेदन सौंपा गया था, जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक पीयूष कुमार पर मध्याह्न भोजन के चावल को बेचकर उसका पैसा बांटने का आरोप भी लगाया गया था. यह खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी. बीडीओ द्वारा मौके पर की गयी जांच में चावल बेचने के आरोप असत्य पाया गया. उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि संयोजिका के कार्य से यदि वे असंतुष्ट हैं, तो विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से उसे हटाया जा सकता है. मौके पर विद्यालय के शिक्षक, समिति सदस्य, ग्रामीण और अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे. बीडीओ ने विद्यालय संचालन में पारदर्शिता बनाये रखने और सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश भी दिया.
क्या कहते हैं बीडीओ
ग्रामीणों की ओर से शिक्षक पर लगाये गये आरोप असत्य पाये गये हैं. यदि प्रबंधन समिति लिखित रूप से संयोजिका को हटाने का निर्णय लेती है, तो उसे हटाया जा सकता है.-अभिनव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मेहरमाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
