आवास योजनाओं में लायें तेजी, अनाज वितरण में नहीं आये शिकायत: एसडीओ

आवास योजनाओं में लायें तेजी, अनाज वितरण में नहीं आये शिकायत: एसडीओ

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2025 6:56 PM

खरखोदिया में योजनाओं की हुई पड़ताल, दी गयी चेतावनी प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी महागामा अनुमंडल पदाधिकारी आलोक बरन केसरी ने शनिवार को खरखोदिया पंचायत में विभिन्न योजनाओं की जांच की. उन्होंने जनवितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया, वितरण संबंधी मामलों में डीलर से पूछताछ की और सरकार द्वारा ईमानदारी से वितरण करने तथा शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी. इसके बाद उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर सेविकाओं से केंद्र संचालन को बेहतर बनाने की बात कही. एसडीओ ने बुआ आवास योजना में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए पंचायत सचिव को चेतावनी दी और समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने मनरेगा योजना के तहत सिंचाई कूप का निरीक्षण किया और मापी के अनुरूप कार्य करने की बात कही. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंचकर उन्होंने बच्चों से शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली और मध्याह्न भोजन का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ विजय कुमार मंडल, पंचायती राज पदाधिकारी दिलान कुमार हांसदा, बीपीओ बेंजामिन हासदाक, पंचायत मुखिया मनोरंजन कुमार महतो, मोहम्मद सहवाज, रतन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है