गोड्डा-हंसडीहा रूट की 11 ट्रेनों का बदला समय

नये साल से लागू हुई नयी समय सारणी, गोड्डा स्टेशन पर यात्रियों को देखना पड़ेगा बदलाव

By SANJEET KUMAR | December 31, 2025 11:16 PM

नये साल की शुरुआत के साथ ही गोड्डा-हंसडीहा रूट के रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव आया है. एक जनवरी से पूर्व रेलवे ने परिचालन व्यवस्था में सुधार करते हुए इस रूट की कुल 11 ट्रेनों के समय में संशोधन किया है. इस बदलाव से लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ-साथ दैनिक यात्रियों के लिए चलने वाली लोकल ट्रेनें भी प्रभावित होंगी. संशोधित समय सारणी के अनुसार, गोड्डा स्टेशन से प्रस्थान और आगमन में 5 एक्सप्रेस ट्रेनों का समय बदला गया है. इसके साथ ही इस रूट की छह लोकल पैसेंजर ट्रेनों का समय भी परिवर्तित किया गया है. यात्रियों पर सबसे अधिक प्रभाव गोड्डा-रांची एक्सप्रेस में देखा जाएगा, जिसका गोड्डा से प्रस्थान का समय अब संध्या 16:05 कर दिया गया है. अन्य प्रमुख बदलाव में गोमतीनगर-गोड्डा एक्सप्रेस: 5 मिनट पहले पहुंचेगी. दौराई-गोड्डा एक्सप्रेस 20 मिनट पहले पहुंचेगी. 73402 भागलपुर-गोड्डा डीईएमयू 5 मिनट पहले पहुंचेगी. नयी दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस 25 मिनट विलंब से पहुंचेगी. दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस 30 मिनट विलंब से पहुंचेगी. 73492 गोड्डा-दुमका डीईएमयू 30 मिनट विलंब से प्रस्थान करेगी. 73494 गोड्डा-दुमका डीईएमयू 40 मिनट विलंब से प्रस्थान करेगी. 53443 गोड्डा-देवघर पैसेंजर 15 मिनट पहले प्रस्थान करेगी. 73411 गोड्डा-हंसडीहा डीईएमयू 5 मिनट पहले प्रस्थान करेगी. 63142 गोड्डा-सियालदह एमईएमयू 5 मिनट पहले प्रस्थान करेगी. रेलवे का उद्देश्य इस बदलाव के माध्यम से ट्रेनों की समयबद्धता में सुधार करना है. यात्रियों को सलाह दी गयी है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ केंद्र से अपनी ट्रेन का नया समय अवश्य जांच लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है