नरैनी के मजदूर की दिल्ली की मौत, गांव में पसरा मातम
ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर मंगवाया शव, परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
हनवारा. हनवारा थाना क्षेत्र के नरैनी गांव के रहने वाले रब्बानी शाह की दिल्ली में हुई अचानक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. जानकारी के मुताबिक रब्बानी शाह दिल्ली मजदूरी करने गये थे, दिल्ली में हुई अचानक मौत की खबर से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पडा. घटना के बाद नरैनी गांव के नौजवानों ने चंदा इकट्ठा करके दिल्ली से उनका शव गांव लेकर पहुंचे. गांव पहुंचते ही शव को देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों के अनुसार रब्बानी शाह अपने पूरे परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य था. मेहनत-मजदूरी से परिवार का भरण-पोषण करता था. रब्बानी को पांच बच्चे हैं. असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. गांव के लोग परिवार की आर्थिक मदद तथा सरकारी स्तर पर सहयोग की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
