पोडैयाहाट में मवेशी व्यापारी की पीट-पीट कर हत्या, बहियार में फेंका शव
पोड़ैयाहाट में पशु व्यवसायी की पीट-पीट कर हत्या
पुलिस ने किया बरामद ,पथरगामा के रानीपुर गांव का रहनेवाला था पप्पू अंसारी
प्रतिनिधि/गोड्डा,पोडैयाहाटपोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र मटिहानी व सुगाबथान गांव के समीप गुरुवार को मवेशी व्यवसायी पप्पू अंसारी (46) की लाठी-डंडे से पीट-पीट हत्या कर दी गयी. पुलिस ने मटिहानी गांव के बहियार से क्षत-विक्षत शव बरामद किया. पप्पू अंसारी पथरगामा थाना क्षेत्र के रानीडीह गांव का रहनेवाला था. हत्या में शामिल लोगों के बारे में पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना बुधवार की देर रात की बतायी जा रही है. गुरुवार की सुबह पोड़ैयाहाट पुलिस को जानकारी मिली, इसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. बताया जाता है कि पप्पू अंसारी के साथ तीन अन्य लोग भी हाट गये थे. घटना के बाद सभी फरार बताये जा रहे हैं.
पोड़ैयाहाट हाट में मवेशी बेचने गया था
जानकारी के अनुसार, पप्पू अंसारी बुधवार को पौड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के मवेशी हाट में मवेशी बेचने गया था. वहां किसी अन्य व्यापारी के साथ विवाद हुआ था. विवाद के बाद से ही वह गायब हो गया. देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोज बीन की. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने मटिहानी गांव के समीप खून से लथपथ एक शव देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने पौड़ैयाहाट थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव के अस्पताल पहुंचने पर रानीपुर के सैकड़ों ग्रामीण व परिजन पहुंचे. मृतक के बड़े भाई मुजीब अंसारी ने बताया कि पप्पू की हत्या अज्ञात लोगों ने बेहरमी से पीट पीटकर कर दी है. घटना के बाद से ही पिकअप वैन के चालक व सहयोगी गाड़ी को लेकर गायब हो गया है. हत्या की जानकारी परिवार के लोगों को गुरुवार को दिन के करीब 11 बजे मिली. घटनास्थल पर पहुंचा तो शव गोड्डा लाया जा चुका था. मुजीब अंसारी व उनके रिश्तेदार राजेश अंसारी व अन्य लोगों ने हत्या की निष्पक्ष जांच के साथ हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. जानकारी में भाई ने बताया कि पप्पू अंसारी की पत्नी आइसा बीबी रानीपुर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य भी है. मृतक अपने पीछे पत्नी व पांच बच्चों को पीछे छोड़ गया है.
कोट
प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम में भेजा गया है. अज्ञात अपराधी को जल्द ही पुलिस चिह्नित करेगी.
– महावीर पंडित, थाना प्रभारी, पोड़ैयाहाटतसवीर- 01में बहियार में शव की तफ्तीस करती पुलिस 02 में अस्पताल में भीड 03 शव के साथ परिजनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
