कोयला लाने गयी नपं की टीम पर हमला, कर्मी घायल
नगर पंचायत के सिटी मैनेजर रोहित गुप्ता ने बताया कि नगर क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था को लेकर कोयला लाने के लिए नगर पंचायत की जेसीबी मशीन एवं मजदूरों की टीम हुरासी खदान के कद्दू टोला स्थित कोल माइंस के पास पहुंची थी.
प्रतिनिधि, महागामा अलाव के लिए कोयला लाने गयी महागामा नगर पंचायत की टीम पर हुए हमले में कर्मी घायल हो गया. इस संबंध में नगर पंचायत के सिटी मैनेजर रोहित गुप्ता ने बताया कि नगर क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था को लेकर कोयला लाने के लिए नगर पंचायत की जेसीबी मशीन एवं मजदूरों की टीम हुरासी खदान के कद्दू टोला स्थित कोल माइंस के पास पहुंची थी. इसी दौरान माइंस के सुरक्षा गार्ड और स्टाफ की मौजूदगी में स्थानीय लोगों द्वारा नगर पंचायत की टीम पर अचानक पत्थरबाजी कर दी गयी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. अचानक हुए पथराव के दौरान नगर पंचायत के कर्मी किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे. इस घटना में मजदूर मनोज मेहतर के हाथ में हल्की चोट आयी, जबकि जेसीबी चालक सहदेव कुमार बाल-बाल बच गया. बताया जाता है कि पत्थरबाजी के दौरान जेसीबी का शीशा भी टूट गया, जिससे मशीन को नुकसान पहुंचा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत प्रशासन अलाव की व्यवस्था के लिए कोयला लाने की प्रक्रिया में जुटा था. टीम के वहां पहुंचते ही कोयला चोरों ने उन्हें सीआइएसएफ या पुलिस की टीम समझ लिया. आक्रोश में आकर पत्थरबाजी कर दी. घटना की सूचना मिलते ही नगर पंचायत प्रशासन व संबंधित विभाग हरकत में आ गये. प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
