कस्तूरबा विद्यालय में लगाया गया सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन

बच्चियों के बीच मच्छरदानी और विद्यालय को दिया गया सीलिंग फैन भेंट

By SANJEET KUMAR | August 17, 2025 10:59 PM

राजमहल कोल परियोजना के शताक्षी महिला मंडल की ओर से मंगलवार को महागामा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में स्वचालित सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया गया. महिला मंडल की राजमहल शाखा की अध्यक्ष संजुक्ता नायक सहित अन्य सदस्यों ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया. इस अवसर पर संजुक्ता नायक ने बताया कि महिला मंडल एक सामाजिक संस्था है, जो महिलाओं के सशक्तिकरण एवं कल्याण के उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रही है. संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण झा, उपाध्यक्ष जीरक आलम, अनुभा सिन्हा, गीता गिरीश और सचिता राय के मार्गदर्शन में राजमहल शाखा की सदस्याएं विभिन्न समाजोपयोगी कार्यों को अंजाम दे रही हैं. विद्यालय में वेंडिंग मशीन लगाये जाने से छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता और स्वास्थ्य की सुविधा सहज रूप से उपलब्ध हो सकेगी. मंडल की सदस्यों ने बच्चियों को मशीन के उपयोग की विस्तृत जानकारी भी दी. इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं के बीच 100 मच्छरदानियों का वितरण किया गया और विद्यालय को 5 सीलिंग फैन भी भेंट किये गये. संजुक्ता नायक ने कहा कि बालिकाएं हमारे समाज का भविष्य हैं. उन्हें सुरक्षित, स्वच्छ और सम्मानजनक वातावरण प्रदान करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है. विद्यालय परिवार ने महिला मंडल की इस पहल की सराहना की और उनके प्रति आभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है