किडनी व कैंसर शिविर में 80 से अधिक मरीजों की हुई जांच

गोड्डा सदर अस्पताल के आइएमए भवन में मेडिकेंट अस्पताल बोकारो के तत्वावधान में नि:शुल्क किडनी व कैंसर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2025 5:37 PM

प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा सदर अस्पताल के आइएमए भवन में मेडिकेंट अस्पताल बोकारो के तत्वावधान में नि:शुल्क किडनी व कैंसर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इसमें रेडियेशन ऑन्क्रोलॉजी चिकित्सक डॉ टीएम सिंह एवं नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ एके गुप्ता ने 80 से अधिक मरीजों की जांच की. मरीजों को किडनी व कैंसर से संबंधित विभिन्न बीमारियों के बारे में जानकारी दी गयी. सही जीवनशैली अपनाने की सलाह दी गयी. जांच के दौरान मरीजों का सीरम क्रिएटिनिन, यूरिया, यूरिन रूटीन, शुगर और बीपी, खून जैसी प्रमुख जांच की गयी. मरीजों को डॉक्टरों ने आवश्यक दवा लिखी है. शिविर का मुख्य उद्देश्य किडनी व कैंसर रोगों की शीघ्र पहचान और रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना है. डीएस ताराशंकर झा ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर जरूरतमंद लोगों के लिए बहुत उपयोगी होते हैं, जहां उन्हें निशुल्क परामर्श और आवश्यक उपचार प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि किडनी व कैंसर की बीमारियां अक्सर शुरुआती चरण में पहचान में नहीं आतीं, इसलिए समय-समय पर जांच कराना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि सदर अस्पताल में हर तरह की बीमारियों का इलाज हो. हर माह में इस तरह के शिविर का आयोजन किया जा रहा है. कुछ दिन पूर्व हृदय रोग से संबंधित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था. करीब 216 मरीजों ने उपचार कराया था. किडनी व कैंसर स्वास्थ्य शिविर प्रत्येक माह लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है