परमात्मा की कृपा से मिलता है सच्चा सत्संग : स्वामी परेशानंद
बोहरा गांव में मासिक सत्संग आयोजन
जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर पोड़ैयाहाट प्रखंड के बोहरा गांव में आयोजित मासिक सत्संग में बंगाल के बराकर से आये स्वामी परेशानंद जी महाराज ने सत्संग के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि जब परमात्मा की कृपा होती है तभी सच्चा सत्संग प्राप्त होता है. सभी को सत्संग में भाग लेना चाहिए. स्वामी महाराज ने रत्नाकर का उदाहरण देते हुए बताया कि वह एक हत्यारा और लूटेरा था, लेकिन नारद जैसे संतों के सत्संग से उसे मुक्ति मिली. रत्नाकर ने तपस्या कर वेद पद प्राप्त किया. इसी प्रकार हत्यारा सत्संग करके महर्षि वाल्मीकि बन गये. सत्संग प्रचारक ओम प्रकार मंडल ने कहा कि जो लोग मन से संतों के वचनों को सुनते हैं, वे जीवन के चारों फल अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष प्राप्त करते हैं. साथ ही उन्हें अच्छी बुद्धि, यश, आश्चर्य, भलापन, धर्म और शीलता भी मिलती है. स्वामी प्रकाश बाबा ने कहा कि शुभ कर्म इस तीर्थराज का मोक्ष है और सत्संग आनंद और कल्याणरूपी वृक्ष का फल है. इस अवसर पर शिक्षक अमित भगत ने स्वागत भाषण दिया जबकि मनोज यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में रामविलाश मंडल, सर्वेश कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे. अंत में भंडारे का भी आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
