प्राधानाध्यापक को नामांकन, आधार कार्ड, मध्यान्ह भोजन व पौधारोपण पर दिये निर्देश

बीआरसी पथरगामा में मासिक गुरु गोष्ठी सम्पन्न

By SANJEET KUMAR | October 10, 2025 11:23 PM

पथरगामा प्रखंड संसाधन केंद्र, पथरगामा परिसर में शुक्रवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता बीईईओ हरिप्रसाद ठाकुर ने की. गोष्ठी की शुरुआत में उन्होंने प्रखंड के सभी उपस्थित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से परिचय प्राप्त किया. बैठक में प्रभारी बीईईओ ने वर्ष 2025-26 में नामांकित बच्चों की सूची को ऑनलाइन करने का निर्देश दिया. साथ ही विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने प्रत्येक विद्यालय से यह जानकारी मांगी कि कितने बच्चों का आधार कार्ड बना है और कितनों का नहीं, तथा जल्द सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा विद्यालयों में एक पौधा मां के नाम योजना के अंतर्गत पौधारोपण कराने, यू-डाइस कार्य को पूर्ण करने और ई-विद्यावाहिनी एप पर समय पर सूचना अपडेट करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की सूची के साथ शिक्षक भी विद्यावाहिनी एप पर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. साथ ही नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए हुए पंजीकरण की सूची, एवं मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए प्रस्तावित विद्यालयों की सूची भी जल्द सौंपने को कहा गया. बैठक में बीपीओ मरियम सहित प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है