मानिकपुर में बने नेचर पार्क का मंत्री ने किया उद्घाटन

मंत्री ने कहा कि पार्क में जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर कर इसे और आकर्षक बनाया जायेगा. ताकि यह राज्य का प्रमुख पर्यटन स्थल बन सके.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2025 8:37 PM

आठ करोड़ की लागत से बना है पार्क, दो वर्ष में ही बनकर तैयार प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने बिहार–झारखंड सीमा पर बने नेचर बायो डाइवर्सिटी पार्क का उद्घाटन किया. ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत के कक्कड़घट में निर्मित इस पार्क का उद्घाटन दीप प्रज्वलन और फीता काटकर किया गया. बायो डायवर्सिटी पार्क आठ करोड़ की लागत से बना है. लगभग दो वर्ष में ही बनकर तैयार हो गया है. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में आदिवासी समाज की महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर मंत्री का स्वागत किया, वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने ढोल–नगाड़ों के साथ स्वागत किया. मंत्री ने कहा कि वह क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए सदैव तत्पर हैं. पार्क के निर्माण से स्थानीय लोगों को रोजगार का सुनहरा अवसर मिलेगा. साथ ही प्रखंड क्षेत्र के साथ-साथ सीमावर्ती बिहार के लोग भी अपने परिवार के साथ यहां आकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे. मंत्री ने कहा कि पार्क में जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर कर इसे और आकर्षक बनाया जायेगा. ताकि यह राज्य का प्रमुख पर्यटन स्थल बन सके. उद्घाटन के बाद मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने अधिकारियों के साथ पार्क का निरीक्षण किया. मौजूद कमियों को दूर करने का निर्देश दिया. उद्घाटन के उपरांत दो दिनों तक आम लोगों के लिए पार्क में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग पार्क की विशेषताओं का आनंद ले सकें. इसके बाद लोग टिकट के आधार पर पार्क में प्रवेश कर सकेंगे. मौके पर महगामा एसडीओ आलोक वरण केसरी, एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, रत्नेश सिंह, सीओ मदन महली, प्रमुख कुंदन कुमार महतो, मुखिया अध्यक्ष इग्नासियस मुर्मू, अवधेश कुमार ठाकुर, पंसस सुषमा मरांडी, मिहिर महतो, गुड्डू प्रसाद महतो, रेखा देवी, वनरक्षी राजीव कुमार और अमित कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है