धमसांय धनेश्वरनाथ शिव मंदिर में तीन दिवसीय गीता जयंती समारोह संपन्न
अखंड गीता पाठ, वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के साथ धार्मिक परंपरा का अद्भुत प्रदर्शन
पथरगामा प्रखंड के धमसांय स्थित धनेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर में 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय गीता जयंती समारोह 72 घंटे तक चले अखंड गीता पाठ, वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. समारोह के अंतिम दिन हवन में श्रद्धालु और भक्तजन शामिल हुए. हवन समाप्ति के बाद सभी श्रद्धालुओं में महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रकाश भगत ने बताया कि धमसांय में गीता जयंती की परंपरा काफी पुरानी है. वर्ष 1942 ईस्वी में बरेली स्टेट भागलपुर के सहयोग से इस परंपरा की शुरुआत की गयी थी, जिसे आज भी ग्रामीण पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ निभा रहे हैं. समारोह में शंभू शरण जी महाराज के मार्गदर्शन में पूनम देवी और विनोद भगत यजमान के रूप में उपस्थित रहे. पंडित सोनू, अंबुज श्रा, नंदू ओझा, शिवम पांडेय, राहुल झा, अमित पांडेय और संजय झा द्वारा अखंड गीता पाठ किया गया. कार्यक्रम को धार्मिक आस्था, परंपरा और सामाजिक एकजुटता का अद्भुत उदाहरण बताया गया. समारोह में परमानंद झा, संजीव ओझा, मनोज साह, राजकुमार भगत, बिहारी भगत, संदीप भगत, कैलाश भगत, अमरेंद्र भगत, युगल किशोर भगत, गोवर्धन पांडा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
