कोरोना ड्यूटी में लगे गृहरक्षकों का बकाया मानदेय भुगतान अभी तक नहीं

अप्रैल से सितम्बर 2020 तक ड्यूटी, 2 माह 2 दिन का भुगतान लंबित

By SANJEET KUMAR | December 4, 2025 11:11 PM

कोरोना महामारी के दौरान वर्ष 2020 में गोड्डा जिले के गृहरक्षकों ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जान जोखिम में डालकर सुरक्षा ड्यूटी निभायी. गृहरक्षक रामनिवास मंडल, मानधन रजक, नेहरू हेम्ब्रम, जामुन यादव, अशोक रजक, विधान चंद्र झा, सुभाष हाजरा, कुलदीप मांझी और उमेश ठाकुर ने बताया कि अप्रैल 2020 से 2 सितंबर 2020 तक पीसीआर कार्यालय गोड्डा के आदेशानुसार उन्होंने लगातार सुरक्षा ड्यूटी निभायी. उन्होंने बताया कि उन्हें तीन माह का मानदेय भुगतान किया गया, जबकि शेष 2 माह 2 दिन का भुगतान अब तक लंबित है. गृहरक्षकों ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में कई बार मुख्यालय और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर भुगतान की मांग की, लेकिन अभी तक उनका बकाया मानदेय भुगतान नहीं किया गया. गृहरक्षकों ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि उनका शेष 2 माह 2 दिन का मानदेय जल्द से जल्द भुगतान किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है