मोटरसाइकिल दुर्घटना में सुरजाडीह का युवक घायल

शराब सेवन के बाद बाइक असंतुलित, सिर में चोट व हाथ टूटने पर अस्पताल में भर्ती

By SANJEET KUMAR | December 4, 2025 11:06 PM

गुरुवार को हंसडीहा-गोड्डा मुख्य मार्ग पर सूरज मंडल इंटर महाविद्यालय के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में सुरजाडीह गांव निवासी लाल मोहन सिंह (लगभग 20 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना दिन लगभग तीन बजे हुई. जानकारी के अनुसार, युवक सुरजाडीह गांव से पोड़ैयाहाट बाजार जा रहा था. शराब सेवन के बाद उसकी मोटरसाइकिल असंतुलित हो गयी और सड़क पर गिरने से वह घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस तथा एम्बुलेंस को सूचित किया. पुलिस प्रशासन ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने गंभीर चोट और बायें हाथ की टूटी हड्डी को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि पुलिस फोर्स ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल को अस्पताल भेजा और आगे की आवश्यक कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है