गाइडलाइन के पालन और परिचय पत्र अनिवार्य करने पर लिया गया निर्णय
बम काली मंदिर पूजा समिति की बैठक संपन्न
गोड्डा जिला मुख्यालय स्थित जयप्रकाश नगर के बम काली मंदिर में पूजा समिति की बैठक रविवार शाम को सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता युगल किशोर भगत ने की. इस दौरान आचार्य नरेंद्र झा ने गत वर्ष की पूजा से संबंधित आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित सदस्यों ने सहमति के साथ स्वीकार किया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष की पूजा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों (गाइडलाइन) के अनुरूप सम्पन्न करायी जाएगी. साथ ही समिति के सभी सदस्यों और कार्यकर्ताओं के लिए परिचय पत्र रखना अनिवार्य होगा. मंदिर परिसर में पूजा-पाठ और व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने में सभी सदस्यों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी. इस बैठक में सचिव माधवचंद्र चौधरी, प्रमोद चौधरी, शंभू मांझी, अश्विनी पाठक, महेश प्रसाद सिंह, पारितोष पाठक, मंघराज सिंह, संदीप झा, प्रभुदयाल पंडित, धर्मेन्द्र गुप्ता, पिंकू चौधरी, अंजनी कुमार मिश्र, पुतुल तिवारी समेत अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे. बैठक में पूजा की तैयारियों को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी और कार्य वितरण भी सुनिश्चित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
