कामगारों के उचित समस्याओं का होगा समाधान : एपीएम

राजमहल कोल परियोजना में कामगारों की समस्याओं के समाधान हेतु बैठक आयोजित

By SANJEET KUMAR | November 13, 2025 10:56 PM

राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जानगर हाउस में परियोजना में कार्यरत कामगारों की समस्याओं को लेकर एटक यूनियन और परियोजना प्रबंधन के बीच बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एपीएम मनोज इमानुएल टुडू ने की. यूनियन के सचिव राम जी साह ने बैठक में मजदूरों की समस्याओं को विस्तार से रखा. उन्होंने जेसीसी हाउसिंग वेलफेयर एवं सेफ्टी कमेटी की नियमित बैठक, ऊर्जा नगर अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति, जांच के लिए संसाधन उपलब्ध कराना और मेडिकल बिल में बढ़ोतरी करने की मांग की. इसके अलावा, सेवानिवृत्त कर्मियों का ग्रेच्युटी भुगतान तीन महीने के भीतर, छोटी वाहन चालकों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान और परियोजना प्रभावित ग्रामीणों के लिए एक करोड़ रुपये के विकास निधि आवंटन की मांग की. उन्होंने आवासीय कॉलोनी के जर्जर क्वार्टर की मरम्मत और कामगारों को सभी मूलभूत सुविधाएं देने की भी अपील की. एपीएम मनोज इमानुएल टुडू ने आश्वासन दिया कि यूनियन द्वारा उठायी गयी सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा और आवश्यक पत्राचार जल्द भेजा जाएगा. मौके पर परियोजना के पदाधिकारी प्रणव कुमार, बादल सोरेन, डॉ. राधेश्याम चौधरी, रामस्वरूप, बाबूलाल किस्कू, राम सुंदर महतो, सीताराम महतो, लखनदर लोहार, गुरु प्रसाद हाजरा, विनोद महतो, शंकर गुप्ता, सलामत अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है