इंडस्ट्रियल कॉरिडोर निर्माण को लेकर हुई बैठक, मंत्री हुए शामिल

इंडस्ट्रियल कॉरिडोर निर्माण को लेकर हुई बैठक, मंत्री हुए शामिल

By SANJEET KUMAR | December 12, 2025 11:18 PM

गोड्डा. अमृतसर–कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना के तहत 740 एकड़ भूमि की दर निर्धारण को लेकर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की बैठक का आयोजन नेपाल हाउस रांची में की गयी. बैठक की अध्यक्षता मंत्री संजय प्रसाद यादव ने की. जानकारी के अनुसार इस परियोजना से संबंधित 740 एकड़ भूमि अधिग्रहण दर निर्धारण का प्रस्ताव वर्ष 2021 से लंबित है. बोकारो स्टील प्लांट द्वारा भूमि का लागत मूल्य अत्यधिक निर्धारित किए जाने पर राज्य सरकार ने आपत्ति जतायी है. राज्य सरकार का कहना है कि राशि का निर्धारण मौजूदा सर्किल दर के आधार पर ही होना चाहिए. इस संबंध में मंत्री श्री यादव ने निदेशक भू-अभिलेख को निर्देश दिया कि डीसी बोकारो मौजूदा सर्किल रेट के अनुसार विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर भारत सरकार को भेजें. मंत्री ने बोकारो स्टील प्लांट के प्रतिनिधि से स्पष्ट कहा कि परियोजना लागू होने पर बोकारो स्टील प्लांट को भी लाभ होगा. सरकार को राजस्व प्राप्त होगा. रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे. उनका कहना है कि यह परियोजना क्षेत्र की प्रगति के लिए मील का पत्थर साबित होगी. बैठक में मंत्री के अलावा बोकारो विधायक श्वेता सिंह, सचिव उद्योग विभाग, निदेशक भू-अभिलेख, निदेशक उद्योग निदेशालय, प्रबंध निदेशक जियाडा, डीसी बोकारो तथा मुख्य प्रबंधक नगर प्रशासक सेल बोकारो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है