भगवा ध्वज से पट गया मुड़कट्टा स्थान, 19 को मनेगी महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि

क्षत्रिय महासभा के सदस्य धनंजय सिंह और प्रणव सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों की उपस्थित होने की संभावना है, जिसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

By Prabhat Khabar News Desk |

तस्वीर:- 49 तैयारियों का जायजा लेते क्षत्रिय महासभा के सदस्य. प्रतिनिधि, मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के दरियापुर गांव स्थित मुड़कट्टा स्थान में 19 को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनायी जायेगी. इसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. क्षत्रिय महासभा के सदस्य धनंजय सिंह और प्रणव सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों की उपस्थित होने की संभावना है, जिसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. प्रांगण को भगवा ध्वज से सजाया गया है. सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि चतरा के पूर्व सांसद सुनील सिंह, पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह, जमशेदपुर के विधायक सरयू राय, गोड्डा जिला परिषद अध्यक्ष बेबी देवी, बिहार के रीगा से पूर्व विधायक अमित सिंह, रणविजय सिंह, भागलपुर नगर निगम की उपमेयर प्रीति शेखर सिंह, अमरपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मृणाल शेखर सिंह, बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य (भाजपा) श्वेता सिंह, बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रदेश सचिव सुप्रिया सिंह, जमशेदपुर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी अभय सिंह, धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, एस विद्या विहार के निदेशक प्रशांत सिंह, कोसी बिहार के एमएलसी विजय सिंह, गोड्डा जिला परिषद सदस्य रंजना सिंह, पोड़ैयाहाट जिला परिषद सदस्य राघवेंद्र सिंह तथा भाजपा गोड्डा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती के अलावा झारखंड और बिहार से सैकड़ों राजपूत समाज के लोग सम्मिलित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar News Desk

Prabhat Khabar News Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >