गोड्डा में बनने वाले बिजली विभाग के सर्किल कार्यालय का काम पड़ा ठप
कुरमन गांव में जमीन आवंटित, लेकिन अधिकारी नहीं होने से निर्माण ठंडे बस्ते में
गोड्डा जिले में बिजली विभाग का सर्किल कार्यालय बनाने की योजना ठंडे बस्ते में है. सदर प्रखंड के कुरमन गांव में सरकारी 6 एकड़ जमीन चिह्नित कर अंचलाधिकारी एवं अपर समाहर्ता की ओर से इसे विभाग को आवंटित किया गया है. लेकिन तीन माह से बिजली विभाग के एमडी और सीएमडी के पद खाली होने के कारण आगे का कार्य रुका हुआ है.
गोड्डा सह महागामा में सुविधा बढ़ेगी
गोड्डा और महागामा में सर्किल कार्यालय बनने से विद्युत सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा. वर्तमान में गोड्डा का विद्युत कार्य देवघर सर्किल से संचालित हो रहा है. तार, ट्रांसफर और संवेदकों के पेमेंट जैसी तमाम जिम्मेदारियां देवघर सर्किल पर निर्भर हैं. सर्किल कार्यालय बनने के बाद स्थानीय लोगों को इन सुविधाओं के लिए देवघर तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी.सर्किल के लिए जमीन प्राप्ति की प्रक्रिया
कुरमन गांव में जमीन चिह्नित होने के बाद दो प्रमुख प्रक्रिया से गुजरती है. सबसे पहले चिह्नित जमीन की रिपोर्ट तैयार होती है और अपर समाहर्ता से स्वीकृति ली जाती है. इसके बाद विद्युत विभाग के वरीय अधिकारी और एमडी/सीएमडी के स्तर पर गोड्डा डीसी कार्यालय में अधियाचना प्रस्तुत कर जमीन सुपुर्द की जाती है. फिलहाल यह अधियाचना अब तक प्राप्त नहीं हुई है.
भविष्य में बड़े भवन से उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
सर्किल कार्यालय के बनने के बाद गोड्डा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को विद्युत संचरण, केबल वायरिंग और पेमेंट संबंधी समस्याओं का तत्काल समाधान मिलेगा. जिले के उपभोक्ता लंबे समय से इस सर्किल कार्यालय का इंतजार कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
