नेशनल आर्म रेसलिंग के लिए गोड्डा का रोहित चयनित
नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम रवाना
पंजाब के लुधियाना में आयोजित होने वाली 47वीं नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए झारखंड की टीम बुधवार शाम चितरंजन रेलवे स्टेशन से रवाना हो गयी. यह प्रतियोगिता 29 से 31 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. झारखंड टीम में गोड्डा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए आर्म रेसलर रोहित कुमार सेन भी शामिल हैं. रोहित की इस उपलब्धि पर जिले में खुशी की लहर है. आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ गोड्डा के सचिव आशुतोष कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जिले के लिए गौरव का क्षण है. उन्होंने टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और अध्यक्ष सुरजीत झा एवं कोच राहुल कुमार के मार्गदर्शन की सराहना की. गोड्डा के खेल प्रेमियों को रोहित से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
