दिनदहाड़े चोरी मामले में पुलिस के अब तक खाली हाथ
एसएम कॉलेज के पास सोनू कुमार के घर से डेढ़ लाख के जेवरात चोरी
पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएम कॉलेज के समीप सोनू कुमार साह के घर में दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना को 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पायी है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. चोरों ने घर से करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोरी कर लिये. पीड़ित परिवार के अनुसार, घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी हुई है और जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे. सीमावर्ती बिहार के इलाकों में भी छानबीन की जा रही है. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. पुलिस टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और गश्त भी बढ़ा दी गयी है. थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर लिया जाएगा. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है, वहीं वे पुलिस से रात्रि गश्त और निगरानी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
