टेपा काली पूजा फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, जामजोरी टीम विजेता

फाइनल मुकाबले में जामजोरी ने खैरबन्नी को हराया

By SANJEET KUMAR | December 5, 2025 11:14 PM

पथरगामा प्रखंड के माल निस्तारा पंचायत अंतर्गत हरकट्टा के हरियाली मैदान में टेपा काली पूजा के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन पारितोषिक वितरण के साथ संपन्न हुआ. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जामजोरी फुटबॉल टीम और मारंगय नाला खैरबन्नी फुटबॉल टीम के बीच खेला गया. निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में जामजोरी फुटबॉल टीम ने खैरबन्नी टीम को पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम जामजोरी को जिप सदस्य पूनम देवी के हाथों 30,001 रुपए नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. वहीं, उपविजेता खैरबन्नी फुटबॉल टीम को द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 20,001 रुपये नकद प्रदान किये गये. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया और रेफरी की भूमिका दिलीप मरांडी ने निभायी. आयोजन समिति के अध्यक्ष बीरबल बास्की और कपिल मांझी ने बताया कि पिछले 40 वर्षों से टेपा काली पूजा के अवसर पर यह फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित होता रहा है. उन्होंने कहा कि यह आयोजन क्षेत्र की खेल परंपरा और खेल उत्साह का प्रतीक है. इस अवसर पर गुलशन मुर्मू, होपनबाबू मुर्मू, प्रधान बास्की समेत आसपास के इलाकों के खेलप्रेमी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है