मंत्री के निर्देश पर महागामा नहर की सफाई शुरू, किसानों को मिलेगी राहत
लंबे समय से जाम नहर से नहीं पहुंच रहा था सिंचाई का पानी
महागामा नहर चौक स्थित वर्षों से कचरे से जाम पड़ी नहर की सफाई का कार्य बुधवार को शुरू किया गया. यह पहल ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के निर्देश पर की गयी. मंत्री ने नहर की दुर्दशा को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई और अविलंब सफाई कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया. लंबे समय से नहर में स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों द्वारा कचरा फेंकने से पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया था, जिससे सिंचाई बाधित हो रही थी और धान की फसल पर संकट मंडरा रहा था. मंत्री के आदेश पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद प्रसाद अग्रवाल ने तत्काल जेसीबी मशीन लगवाकर सफाई अभियान की शुरुआत करायी. सफाई अभियान के दौरान सीओ डॉ. खगेन महतो, नगर पंचायत के एई रवि शेखर सिंह, नगर प्रबंधक रोहित कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह सफाई कार्य के दौरान स्वयं मौके पर पहुंचीं और नहर से कचरा हटाने की प्रक्रिया का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि यह नहर केंचुआ चौक से होकर निकलती है और लंबे समय से अवरुद्ध थी, लेकिन अब इसके साफ होने से खेतों तक पानी पहुंच सकेगा, जिससे किसानों को राहत मिलेगी.
जनता से मंत्री ने की जागरूकता की अपील
मंत्री ने कहा कि खेतों तक पानी पहुंचाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है, लेकिन दुख की बात है कि पढ़े-लिखे और जागरूक लोग भी नहर में प्लास्टिक की बोतलें, पन्नियां आदि फेंककर जल स्रोतों को प्रदूषित कर रहे हैं. इससे पानी होते हुए भी किसानों की ज़मीन प्यासा रह जाती है. उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे अपने घर का कचरा निर्धारित स्थल पर डालें और सार्वजनिक जल स्रोतों को गंदगी से मुक्त रखें. उन्होंने यह भी बताया कि वाटर वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है, जिससे भविष्य में ऐसी समस्याओं का स्थायी समाधान मिलेगा. स्थानीय किसानों और नागरिकों ने मंत्री का आभार जताया और कहा कि इस कार्य से उन्हें सीधे तौर पर लाभ मिलेगा. खेतों तक पानी पहुंचने से धान की फसल बच सकेगी. मंत्री ने कहा कि किसानों की जिंदगी आसान बनाना प्रशासन और नागरिकों दोनों की जिम्मेदारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
