वार्ड 19-20 में नाले की ऊंचाई और गुणवत्ता पर सवाल, पेयजल आपूर्ति बाधित

गोड्डा में नाला निर्माण में अनियमितता, नागरिक परेशान

By SANJEET KUMAR | November 10, 2025 10:43 PM

नगर परिषद क्षेत्र स्थित कारगिल चौक से पथरा मुख्य सड़क और असनबनी चौक से फसिया डंगाल किनारे पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले नाले निर्माण में गंभीर अनियमितताएं सामने आयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले निर्माण में उचित ढलाई नहीं की गयी और वार्ड संख्या 20 में नाले की अत्यधिक ऊंचाई के कारण कार्य में लीपापोती की जा रही है. निर्माण में लगे मजदूर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बालू-सीमेंट का मिश्रण कहीं छह-एक तो कहीं आठ-एक अनुपात में किया जा रहा है. वार्ड संख्या 19 के मुहल्लेवासी मो. इफ्तखार, इसराइल आलम और जुनैद आलम ने कहा कि असनबनी चौक से फसिया डंगाल रोड पर रोजाना हजारों लोगों का आवागमन रहता है, लेकिन अधिकारियों का ध्यान नहीं जाता. शिकायत के बावजूद संवेदक घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहे हैं. नाले की ऊंचाई तीन से चार इंच की होने के कारण घरों से पानी नाले में नहीं पहुंच पा रहा है. वार्ड संख्या 20 के महदी हसन, राजेंद्र सिंह और तैहरून बीबी ने बताया कि नाले की अत्यधिक ऊंचाई के कारण घर काफी नीचा हो गया है. नाले की ऊंचाई अधिक रहने से घरों में प्रवेश करना मुश्किल हो गया है और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी होती है. कारगिल चौक से सरौतिया होते हुए पथरा चौक को जोड़ने वाली सड़क निर्माण कार्य भी अनियमितता का शिकार है. पहले नाला निर्माण होना था, लेकिन संवेदक ने सड़क का निर्माण पहले शुरू कर दिया, जिससे सड़क, नाला और घरों का लेवल मेल नहीं खा रहा. सत्संग नगर में सड़क निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया. नाले का निर्माण कछुए की गति से चल रहा है. वार्ड संख्या 11 में जेसीबी से खुदाई के दौरान पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी, जिससे घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा. नागरिकों ने प्रशासन से शिकायत कर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

क्या कहते हैं मुहल्लेवासी

असनबनी चौक से फसिया डंगाल सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का आदेश हो चुका है. सड़क चौड़ी होने की संभावना के बाद नाले का निर्माण अब अनावश्यक है. नाले की ऊंचाई मानक के अनुरूप नहीं है, जिससे दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है.

-जुनैद आलम, वार्ड नंबर 19 निवासी

नाले का निर्माण स्वीकृत स्टीमेट के अनुसार नहीं हो रहा है. ऊंचाई अधिक होने के कारण वाहन सीधे घर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. प्रशासन को जांच कर संवेदक पर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि नाला निर्माण सही ढंग से पूर्ण हो.

-मो इसराइल आलम, वार्ड नंबर 19 निवासी

नाले की अधिक ऊंचाई के कारण हम बुजुर्गों को घर तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है. घर के दरवाजे ठीक से खोलना भी मुश्किल हो गया है. कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे दैनिक जीवन में असुविधा बनी हुई है.

-तैहरुन बीबी, वार्ड नंबर 20 निवासी

संवेदक ने सड़क और नाले दोनों कार्य मानक अनुरूप नहीं किये हैं. लोग घरों और दुकानों तक आसानी से नहीं जा पा रहे हैं. दुकानदारों को व्यापार बंद करना पड़ रहा है. प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप कर कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करनी चाहिए.

-महदी हसन, वार्ड नंबर 20 निवासीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है