ललमटिया रोड पर अतिक्रमण हटाने का नोटिस, दुकानदार चिंतित

7 जनवरी को ललमटिया में अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश

By SANJEET KUMAR | January 5, 2026 10:48 PM

ललमटिया अंबेडकर चौक से ललमटिया-पीरपैंती रोड, थाना रोड और ललमटिया से बोआरीजोर सड़क पर 7 जनवरी को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी. अतिक्रमण हटाने से संबंधित नोटिस अंचल कर्मियों द्वारा चौक-चौराहों सहित विभिन्न स्थानों पर चिपकाये गये हैं. अंचल अधिकारी केदारनाथ सिंह ने बताया कि आवेदक जय किसुन कुमार ने अंचल कार्यालय में अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन दिया था. आवेदन में कहा गया है कि कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें आगे बढ़ाकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है, जिससे ग्रामीणों और यात्रियों को मार्ग में असुविधा हो रही है और मुख्य सड़क सकरी हो गयी है. अधिकारी ने आवेदन के आधार पर अंचल अमीन और राजस्व उप निरीक्षक को 7 जनवरी को ललमटिया में उपस्थित होकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. ग्राम प्रधान नीलमुनि मुर्मू को भी मौके पर उपस्थित रहने के लिए नोटिस दिया गया है. अतिक्रमण हटाने की सूचना मिलते ही ललमटिया बाजार के दुकानदारों में चिंता फैल गयी है. दुकानदारों का कहना है कि वे गरीब परिवार से हैं और रोजी-रोटी के लिए दुकान चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उन्होंने सरकार से अपील किया है कि कार्रवाई करते समय उनकी स्थिति का ध्यान रखा जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है