पथरगामा अंचल कार्यालय ने अवैध कब्जा हटाने का अल्टीमेटम किया जारी

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण 31 अगस्त तक हटाने के दिए निर्देश

By SANJEET KUMAR | August 26, 2025 11:41 PM

पथरगामा अंचल कार्यालय ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी है. प्रभारी सीओ नितेश कुमार गौतम ने आम सूचना जारी कर कहा है कि पथरगामा कलाली मोड़ से लेकर सोनारचक और पथरगामा मुख्य चौक से तुलसीकित्ता तक कब्जा की गई सरकारी जमीन को 31 अगस्त 2025 तक खाली कर दिया जाये. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित समय सीमा तक अतिक्रमण हटाया नहीं गया, तो 1 सितंबर 2025 से सरकारी नियमों के तहत सभी अवैध दुकानों एवं कब्जा किये गये स्थानों को अतिक्रमणमुक्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. इस प्रक्रिया में लगने वाली सारी लागत संबंधित दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों से वसूल की जाएगी. पथरगामा अंचल कार्यालय ने आम जनता, दुकानदारों और फल-सब्जी विक्रेताओं से अपील की है कि वे समय रहते अपनी-अपनी अतिक्रमण हटाकर कानूनी कार्रवाई से बचें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है