लंबित आवास निर्माण में तेजी और मजदूरों के सत्यापन पर जोर, बाल मजदूरी पर सख्त निर्देश
मेहरमा में बीडीओ ने पंचायत कर्मियों के साथ आवास और मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक
मेहरमा प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बीडीओ अभिनव कुमार की अध्यक्षता में सभी कनिष्ठ अभियंता, पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायतों में चल रहे आवास निर्माण और मनरेगा योजना सहित अन्य विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना था. बैठक के दौरान बीडीओ ने लंबित आवासों की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि जिन पंचायतों में स्वीकृत आवास का निर्माण धीमा है, वहां के कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई लाभुक पैसा प्राप्त करने के बावजूद आवास निर्माण नहीं कर रहा है, तो उसे नोटिस भेजा जाये. इसके बाद भी कार्य नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बीडीओ ने मनरेगा योजना और अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि वे कार्य स्थल पर जाकर मजदूरों की उपस्थिति और कार्य की जांच करें. साथ ही, किसी भी योजना के डिमांड में केवल उन्हीं मजदूरों का नाम डालें जो वास्तविक रूप से कार्य कर रहे हैं. विशेष रूप से बीडीओ ने बल दिया कि डिमांड डालने से पहले प्रत्येक मजदूर का सत्यापन आवश्यक है ताकि बाल मजदूरी न हो. बैठक में बीडीओ ने उल्लेख किया कि सिमानपुर पंचायत में बाल मजदूर का डिमांड डाल कर पैसे उठाने के मामले में मुखिया, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक पर कार्रवाई होने के बाद से वे मनरेगा योजना में इस दिशा में काफी सख्त हो गये हैं. इस बैठक के माध्यम से सभी पंचायत कर्मियों को निर्देशित किया गया कि डिमांड डालने से पहले मजदूर का सत्यापन अनिवार्य रूप से करें. इस अवसर पर अजीत कुमार सिंह, मो. हैदर अली, अनुज कुमार, खगेश रमानी, राजीव रेमंड मुर्मू, हेमंत कुमार, मो. रागिव सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
