बाइक सवार बदमाशों ने एसबीआइ के बाहर बुजुर्ग से 50 हजार रुपये छीने
गोड्डा में दिनदहाड़े बुजुर्गों से नकदी छिनतई, पुलिस कार्रवाई में जुटी
गोड्डा जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में झपट्टा मार गिरोह की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. पिछले एक महीने में दो अलग-अलग शहरों में बुजुर्गों को निशाना बनाकर नकदी लूटने की घटनाएं सामने आयी हैं, जिससे वरिष्ठ नागरिकों और बैंक जाने वाले लोगों में डर का माहौल बन गया है. जानकारी के अनुसार, महगामा थाना क्षेत्र के नहर चौक हनुमान मंदिर के पास सोमवार को बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने बेलटिकरी गांव निवासी राम प्रकाश मंडल से 50 हजार रुपये छीन लिए। राम प्रकाश ने बताया कि उन्होंने नहर के पास स्थित एसबीआई बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर सड़क की ओर बढ़े ही थे कि पीछे से आये अपराधियों ने रुपये छीन लिये और तेजी से फरार हो गया. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गयी. पीड़ित की सूचना पर महागामा थाना की पुलिस और एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है. इससे पहले 24 दिसंबर 2025 को रामनगर गोड्डा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक मनोज कुमार यादव से एसबीआई की मुख्य शाखा के सामने बाइक की डिक्की से 5 लाख रुपये चोरी हो गये थे. दो अज्ञात युवक ने उनका ध्यान भटकाकर रकम निकाल ली थी. स्थानीय लोग बताते हैं कि अपराधी अब अकेले बैंक आने वाले बुजुर्गों की निगरानी कर उनकी रकम लूटते हैं. हेलमेट पहने और बिना नंबर प्लेट वाली बाइक का प्रयोग कर वे अपनी पहचान छुपा लेते हैं. इन घटनाओं के बाद शहर के नागरिकों में रोष और भय दोनों बढ़ गये हैं. पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है, संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. लोगों से अपील की गयी है कि बैंक से बड़ी राशि निकालते समय सावधानी बरतें और अकेले जाने से बचें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
