मिल्की के झमरिया में अवैध देसी शराब को पुलिस ने किया नष्ट
थाना प्रभारी ध्रुव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर अवैध देसी शराब बरामद कर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
प्रतिनिधि, हनवारा हनवारा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव के झमरिया टोला में पुलिस ने अवैध देसी शराब नष्ट किया है. थाना प्रभारी ध्रुव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर अवैध देसी शराब बरामद कर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. झमरिया में अवैध रूप से देसी शराब के निर्माण व भंडारण की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की. इस दौरान बड़ी मात्रा में तैयार देसी शराब, जावा महुआ व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया. थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि अवैध कारोबारियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की सूचना पुलिस को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
