गोड्डा में होली की खुशियां मातम में बदलीं, तालाब में नहाने गए एक ही परिवार के 2 युवक डूबे

गोड्डा जिले के ठाकुर गंगटी प्रखंड में होली की खुशियां मातम में बदल गई, जब दो युवक तालाब में डूब गए. मेहरमा थाना क्षेत्र में हुई घटना से गांव में मातम पसरा है.

By Mithilesh Jha | March 26, 2024 7:55 PM

गोड्डा, नीरभ किशोर : गोड्डा जिले के ठाकुर गंगटी प्रखंड में होली की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गईं, जब दो युवक तालाब में डूब गए. दोनों होली खेलने के बाद नहाने के लिए तालाब गए थे. मृतक दोनों युवक हीरा खुटहरी गांव के रहने वाले थे.

एक ही परिवार के दो युवकों की मौत से गांव में पसरा मातम

मंगलवार (26 मार्च) को ठाकुर गंगटी प्रखंड के मेहरमा थाना क्षेत्र में हुई दुखद घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है. बताया गया है कि एक ही परिवार के दोनों युवक ठाकुर गंगटी थाना क्षेत्र के हीरा खुटहरी गांव के तालाब में नहाने के लिए गए थे.

गांव में लोगों ने होली खेलना कर दिया बंद

नहाने के क्रम में दोनों तालाब में डूब गए. इसकी खबर सुनते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. लोगों ने होली खेलना बंद कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि होली के रंग से सराबोर 22 वर्षीय दीपांकर कुमार व 20 वर्षीय रौशन कुमार तालाब में स्नान करने गए थे.

Also Read : गोड्डा में अपराधियों ने मुखिया को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

अस्पताल में डॉक्टर ने युवकों को मृत घोषित किया

दीपांकर और रौशन नहाते-नहाते अचानक बीच तालाब में तैरने के दौरान गहरे पानी में फिसल गए. इसके बाद दोनों तालाब से बाहर नहीं निकल पाए. बाद में ग्रामीणों ने दोनों को तालाब से बाहर निकाला. इन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मेहरमा व ठाकुर गंगटी थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

Also Read : झारखंड : महगामा के 1 श्रमिक की तमिलनाडु में मौत, दूसरे की चंडीगढ़ में सड़क हादसे में गई जान

Next Article

Exit mobile version