ठाकुरगंगटी प्रखंड में गणेश पूजा धूमधाम से संपन्न, भक्तिमय माहौल में झूमे ग्रामीण

मोरडीहा और माल मंडरो में भव्य पंडाल, महाप्रसाद और संकीर्तन का आयोजन

By SANJEET KUMAR | August 27, 2025 11:44 PM

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के मोरडीहा और माल मंडरो गांवों में बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की पूजा श्रद्धा एवं उल्लास के साथ संपन्न हुई. दोनों गांवों में दुर्गा मंदिर परिसर के सामने भव्य पंडाल का निर्माण कर पूरे विधि-विधान से गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. माल मंडरो में पूजा आयोजन की जिम्मेदारी स्थानीय युवाओं ने संभाली. पूजा समिति के अध्यक्ष गौतम कुमार साह, उपाध्यक्ष एके भगत एवं सचिव ऋतिक कुमार ने बताया कि गांव के एक-एक युवा ने सक्रिय भूमिका निभायी. प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी पंडित मणिकांत चौबे और उमाकांत चौबे के सान्निध्य में पूजा संपन्न हुई. पूजा उपरांत महाप्रसाद वितरण और संध्या में महाआरती के बाद 24 घंटे का संकीर्तन आयोजन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया. मोरडीहा गांव में भी अध्यक्ष रवि पासवान के नेतृत्व में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. ग्रामीण बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ पूजा में भाग लेकर भगवान गणेश की आराधना में लीन रहे. पूरे परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिससे दृश्य अत्यंत मनमोहक प्रतीत हो रहा था. पूरे आयोजन में ग्रामीणों की सहभागिता और भक्ति भाव ने गणेश उत्सव को एक यादगार पल में बदल दिया.

परियोजना पदाधिकारी व कर्मियों ने गणेश मंदिर में की पूजा

राजमहल कोल परियोजना के सीएचपी कार्यालय परिसर स्थित भगवान गणेश मंदिर में मंगलवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्रद्धा और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी सतीश मुरारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे. परियोजना पदाधिकारी सतीश मुरारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा की जाती है, ताकि कोयला खनन एवं डिस्पैच कार्य बिना किसी बाधा के सुरक्षित रूप से संचालित हो. उन्होंने कहा कि भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है, जो सभी संकटों को दूर कर परियोजना को सफलता की दिशा में अग्रसर करते हैं. पूजा उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर गणेश कुमार, डॉ. राधेश्याम चौधरी, सुनील सिंह, प्रदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे. पूजा के दौरान पूरे वातावरण में भक्ति एवं आस्था का माहौल बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है