लाल बहादुर शास्त्री क्लब व पार्वती मंदिर परिसर में स्थापित हुई गणेश प्रतिमा
लौहंडिया में भव्य गणेश पूजनोत्सव शुरू, श्रद्धा व उल्लास का माहौल
बोआरीजोर प्रखंड के लौहंडिया बाजार गांव में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर श्रद्धा एवं उत्साह के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. गांव के लाल बहादुर शास्त्री क्लब प्रांगण एवं पार्वती मंदिर, पोखर टोला में विघ्नहर्ता गणेश की भव्य मूर्ति स्थापित कर क्षेत्र की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की गयी. पंडित जयकांत चौबे ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न करायी. उन्होंने बताया कि भगवान गणेश सभी देवी-देवताओं में प्रथम पूज्य हैं और भक्तों के समस्त संकटों का निवारण करते हैं. यजमान गुड्डू भगत ने बताया कि इस बार गांव में मुंबई की तर्ज पर गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया जा रहा है. दो दिवसीय उत्सव के दौरान पूरे गांव में भक्ति, श्रद्धा और उल्लास का वातावरण व्याप्त है. गांववासी पूरी निष्ठा से पूजा में भाग ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
