127 बोतल शराब के साथ युवक गिरफ्तार, एक तस्कर फरार

बिहार चुनाव से पहले शराब तस्करी पर सख्त हुई गोड्डा पुलिस

By SANJEET KUMAR | November 10, 2025 10:48 PM

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए गोड्डा पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में बसंतराय थाना क्षेत्र के बादे गांव के समीप रविवार की शाम लगभग 6 बजे पुलिस ने एक युवक को शराब की तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ लिया. पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी एवं थाना प्रभारी रामदेव वर्मा ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मामले की जानकारी दी. बताया गया कि कोरियाना चेकपोस्ट पर चलाये जा रहे सघन वाहन जांच अभियान के दौरान डेरमा मोड़ से कोरियाना गांव की ओर आ रहे एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया. संदिग्ध गतिविधि देख पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा बाइक सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गया. पकड़े गये युवक के पास से 127 बोतल देशी और विदेशी शराब बरामद की गयी. भागते समय दूसरे तस्कर की बाइक से शराब से भरी दो बोरियां नीचे गिर पड़ीं, जिनमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब पायी गयी. गिरफ्तार युवक की पहचान मिथलेश यादव (22 वर्ष), पिता बोध नारायण यादव, निवासी सकहारा, थाना नवादा बाजार, जिला बांका (बिहार) के रूप में हुई है. पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. फरार आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है