जेएससीए अंडर-19 बीएन सिंह ट्रॉफी: गोड्डा ने जीता खिताब
बोकारो को 23 रन से हराकर गोड्डा ने अपराजित रहते हुए कब्जा किया ट्रॉफी पर
जेएससीए की ओर से आयोजित बीएन सिंह ट्रॉफी (अंडर-19) का खिताब गोड्डा ने अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में गोड्डा ने बोकारो को 23 रन से हराकर जीत हासिल की. पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहने वाली गोड्डा टीम ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. बोकारो में खेले गए फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि जेएससीए सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सौरभ तिवारी ने विजेता गोड्डा टीम को ट्रॉफी सौंपी. सौरभ तिवारी ने कहा कि गोड्डा की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह खेल दिखाया, वह चैंपियन बनने की पूरी हकदार है. गोड्डा की टीम की कप्तानी सौरभ मांझी ने की. खिलाड़ियों ने जीत का जश्न गांधी मैदान में आतिशबाजी और नृत्य के साथ मनाया. जिला क्रिकेट संघ के सचिव रंजन कुमार ने खिलाड़ियों और गोड्डा के खेलप्रेमियों को बधाई दी. टीम के उपाध्यक्ष अमित बोस और बोकारो में जिला क्रिकेट संघ के अन्य पदाधिकारी जैसे रंजन कुमार, संजीव कुमार, राजीव भंडारी और सनोज कुमार भी उपस्थित रहे. विजेता खिलाड़ियों के लिए जल्द ही विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें उनकी उपलब्धियों का सम्मान किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
