मोहल्लों से लेकर मुख्य चौक-चौराहों तक पसरी गंदगी, स्वास्थ्य संकट गहराया
गोड्डा शहर बना कूड़े-कचरे का ढेर, नगर परिषद की लापरवाही से लोग परेशान
गोड्डा नगर क्षेत्र इन दिनों बदहाल सफाई व्यवस्था के कारण कूड़े-कचरे का शहर बन गया है. नगर के लगभग सभी मोहल्लों, चौक-चौराहों और सड़कों के किनारे कचरे के ढेर लगे हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहरवासियों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा नियमित सफाई नहीं कराये जाने के कारण गंदगी बढ़ती जा रही है. सड़क किनारे फैले कूड़े-कचरे से उठने वाली दुर्गंध से लोग परेशान हैं और बीमारियों के फैलने का डर लगातार बना हुआ है. मूलर्स टैंक के समीप स्थित वृद्धाश्रम के पास जमा कचरे के कारण वहां रह रहे बुजुर्गों को विशेष रूप से दिक्कत हो रही है. फुटपाथी दुकानदार भी गंदगी के बीच दिनभर दुकानदारी करने को मजबूर हैं, जबकि कई मोहल्लों की सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो गया है. लोग मुंह-नाक ढककर गुजरने को विवश हैं. नगर परिषद के सभी वार्डों के मोहल्लों में गलियों और सड़कों पर कूड़ा-कचरा फैला हुआ है, लेकिन परिषद द्वारा अब तक कोई ठोस सफाई व्यवस्था नहीं की गयी है. शहरवासियों ने नगर परिषद प्रशासन से अविलंब नियमित साफ-सफाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
