अभाविप के महागामा नगर इकाई ने मनाया विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस
प्रतिमा पर माल्यार्पण, क्विज प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) महागामा नगर इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष रंजीत कुमार की अध्यक्षता में मोहनपुर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन के साथ किया गया. इस अवसर पर नगर मंत्री सूरज कुमार ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. वहीं, सुधांशु कुमार, आर्यन कुमार, शिवम कुमार, अभिषेक, प्रिंस, पंचानंद एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित मंडल ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका और चरित्र निर्माण पर प्रेरक विचार साझा किये. जयंती समारोह के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं के बीच सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सृजन ठाकुर ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान नन्ही तिवारी एवं साक्षी केशरी ने हासिल किया. विजेताओं को उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के समापन पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करने और उन्हें अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
