मिर्जाचौकी-बोआरीजोर मुख्य मार्ग के बेलवा गांव के पास हादसा प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के मिर्जाचौकी-बोआरीजोर मुख्य मार्ग के बेलवा गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार कराने को लेकर भगैया पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार कजरैल निवासी विक्रम यादव (25), मिथुन कुमार (30) बाइक से अपने गांव जा रहे थे. श्रीपुर निवासी रोशन टुडू (26), प्रवीण टुडू (30) बाइक से श्रीपुर जा रहे थे. बेलवा के पास बाइक इतनी तेज गति में थी कि दोनों ने नियंत्रण खो दिया. आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. सभी घायलों को गंभीर रूप से चोटें आयी है. किसी के सिर फटा तो हाथ, पांव व गर्दन में चोटें लगी है. सूचना पर दोनों के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बेहतर उपचार के बाद घर ले गये. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो लगातार सड़क दुर्घटना में लोग घायल हो रहे हैं. बावजूद वाहन चालकों के रवैये में बदलाव नहीं आ रहा है. गति सीमा पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है