उच्च विद्यालय में मना स्थापना दिवस, लोक नृत्य से छात्राओं ने बांधा समा
झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में एन जी प्लस टू उच्च विद्यालय पथरगामा परिसर में विविध सांस्कृतिक व शैक्षणिक गतिविधियों के साथ समारोह का आयोजन किया गया.
स्वसतंत्रता सेनानियों व जननायकों को श्रद्धांजलि देकर प्रधानाचार्य ने किया शुभारंभ प्रतिनिधि, पथरगामा झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में एन जी प्लस टू उच्च विद्यालय पथरगामा परिसर में विविध सांस्कृतिक व शैक्षणिक गतिविधियों के साथ समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष पांडेय द्वारा दीप प्रज्वलन व झारखंड राज्य के महान स्वतंत्रता सेनानियों व जननायकों को श्रद्धांजलि देकर किया गया.कार्यक्रम के दौरान छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से क्विज प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, लोक नृत्य प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व झारखंड की संस्कृति, इतिहास व प्राकृतिक विरासत के बारे में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित किया. वहीं क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने झारखंड के गठन, इसके प्रमुख ऐतिहासिक तथ्यों, जनजातीय संस्कृति और राज्य के विकास से जुड़े प्रश्नों का उत्साहपूर्वक उत्तर दिया. निबंध लेखन प्रतियोगिता में “झारखंड का विकास और हमारा योगदान” विषय पर छात्रों ने अपने विचारों को अभिव्यक्त किया. कार्यक्रम में लोक नृत्य प्रदर्शन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें छात्र-छात्राओं ने संथाली, उरांव और अन्य जनजातीय पारंपरिक नृत्यों का मनमोहक प्रस्तुति दी. पेंटिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता जंगल-पहाड़ और वन्य जीवन को कैनवास पर उकेरा. दौरान प्रधानाचार्य ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें राज्य की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस मौके पर अमित द्विवेदी, अंबिका प्रसाद के अलावा प्लस टू उच्च विद्यालय के तमाम शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
