सर्वोदय विद्यापीठ ललमटिया में मनाया गया रजत जयंती समारोह

पूर्व विधायक ताला मरांडी ने किया दीप प्रज्वलन, बच्चों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

By SANJEET KUMAR | January 6, 2026 11:18 PM

नया लौहंडिया बस्ती स्थित सर्वोदय विद्यापीठ ललमटिया में विद्यालय की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर मंगलवार को रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ताला मरांडी, बेंजामिन मुर्मू, माधव लाल चौधरी, मनोहर वैद्य राम, रंजन सिंह और ओम प्रकाश मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर विद्यालय परिवार, बच्चे और अतिथि मिलकर विद्यालय के संस्थापक राधा साह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्य अतिथियों ने विद्यालय की स्थापना और उसके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि कई कठिन परिस्थितियों के बावजूद यह विद्यालय वर्ष 2000 में स्थापित हुआ था. उस समय क्षेत्र के बच्चे शिक्षा से दूर रहते थे और अधिकांश केवल कोयला चुनने का कार्य करते थे. संस्थापक राधा साह ने बच्चों के उत्थान और शिक्षा के प्रसार के उद्देश्य से विद्यालय की स्थापना की. पूर्व विधायक ताला मरांडी ने कहा कि आज विद्यालय से कई बच्चे शिक्षित होकर बेहतर कार्य कर रहे हैं. बच्चों की शिक्षा और विकास में विद्यालय का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने निदेशक चिंतामणि और नीलकंठ मणि को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने अतिथियों और अभिभावकों का ध्यान आकर्षित किया. समारोह में पूर्व जिला परिषद सदस्य रामजी साह, संतोष ठाकुर, सुजीत कुमार साह, विवेकानंद भगत और विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है